सागर-खुरई में वन रक्षक से कहासुनी, जंगल में आग लगाकर अतिक्रमण की कोशिश, आठ आरोपियों पर मामला दर्ज
सागर जिले के खुरई देहात थाना क्षेत्र के कचनौदा जंगल में वन विभाग की कार्रवाई के दौरान बड़ी घटना सामने आई है। जंगल में अतिक्रमण करने से रोकने पर आठ आरोपियों ने वन रक्षक से मारपीट की, गाली गलौच किया और शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाई। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला कचनौदा के जंगल का है, जहां बीट प्रभारी वन रक्षक रामपाल सिंह ठाकुर को सूचना मिली कि कुछ लोग जंगल में अतिक्रमण के उद्देश्य से आगजनी कर रहे हैं।
मौके पर पहुंचकर देखा गया कि जंगल के वृक्षों को उखाड़कर इकट्ठा किया गया था और उसमें आग लगाई गई थी। जब रामपाल सिंह ने इसका विरोध किया तो आरोपी वीरसिंह यादव, लक्ष्मण सिंह यादव, श्रीराम यादव, बबलू यादव, मेहरबान यादव, राजकुमार यादव, शुभम यादव और पप्पू यादव ने गाली गलौच शुरू कर दी और अभद्र व्यवहार किया। आरोपियों ने शासकीय कार्य में बाधा भी पहुंचाई।
एस एस ठाकुर, थाना प्रभारी, देहात थाना खुरई ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा और अन्य संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।