सागर की लड़की दोस्तों के साथ कॉलेज से घर लौट रही थी, रास्ते में हो गई अनहोनी | sagar tv news |
सागर जिले के बीना की बेटी के साथ बड़ी अनहोनी हो गई जिसमे उसकी जान चली गई, घटना विदिशा स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 3 के पास की है, जहाँ ट्रेन की चपेट में आने से 19 साल की छात्रा की जान चली गई थी, भूमि यादव विदिशा के सम्राट अशोक टेक्निकल इंस्टीट्यूट में पॉलिटेक्निक इलेक्ट्रिकल की छात्रा थी, भूमि रोजाना बीना से विदिशा अप-डाउन करती थी,
जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम भूमि कॉलेज अटेंड करने के बाद अपने घर बीना जाने के लिए उसके दो दोस्तों के साथ निकली थी। घटना के समय भूमि ने पहले अपने दोनों दोस्तों को प्लेटफॉर्म पर चढ़ाया। जब दोस्त उसे ऊपर खींच रहे थे, इसी दौरान य हादसा हो गया, जिससे मौके पर ही जान चली गई। सूचना मिलते ही विदिशा रेल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने डेड बॉडी को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन भी मौके पर पहुंचे।