सागर के काकागंज में दो जगह लगी आग और अमाऊनी के कचरे में आग, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू sagar tv news
सागर शहर के काकागंज क्षेत्र में सोमवार की रात में हरिराम प्रजापति के मकान में आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। बताया गया कि एक साथ दो स्थानों पर आग लगने की सूचना थी, जिसके बाद दमकल की दो टीमों को रवाना किया गया। दोनों ही जगह फायर ब्रिगेड ने मौजूद रहकर स्थिति को संभाला। स्थानीय पुलिस ने भी सतर्कता दिखाते हुए एबीसी ड्राई केमिकल पाउडर अग्निशामक यंत्र से आग बुझाने में मदद की। घरवालों ने प्रारंभिक तौर पर आग को नियंत्रित कर लिया था, जिसके बाद फायर ब्रिगेड ने पूरी तरह से आग को बुझा दिया।
इसी दौरान, अंशुल यादव की सूचना पर अमाऊनी क्षेत्र में कचरे में लगी आग को बुझाने के लिए भी फायर ब्रिगेड रवाना की गई। दमकल कर्मियों ने मौके पर पहुंचकर आग को काबू में किया। हालांकि कचरे में लगी आग धीरे-धीरे सुलग रही थी, जिसे पूरी तरह बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड लगातार प्रयासरत रही। जहां भी धुआं निकल रहा था, वहां दमकल कर्मियों ने सतर्कता से काम कर आग को पूरी तरह खत्म किया। फायर ब्रिगेड की समय पर कार्रवाई और पुलिस के सहयोग से दोनों घटनाओं में बड़ी क्षति होने से बचाव हो गया।