Sagar - 8 फीट लंबे नाग-नागिन का जोड़ा पकड़ा, दुर्लभ घोड़ा पछाड़ प्रजाति के सांपों का स्नेक कैचर ने किया रेस्क्यू
एमपी के सागर शहर में बुधवार को एक मकान की छत पर 8-8 फीट लंबे नाग-नागिन के जोड़े को पकड़ा गया। यह जोड़ा दुर्लभ घोड़ा पछाड़ प्रजाति का था, जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ इखट्टा हो गयी। ये घटना खुरई रोड पर एक ट्रैक्टर शोरूम के सामने की है। जहाँ प्रीति अहिरवार के मकान की छत पर यह सांपों का जोड़ा पिछले तीन दिनों से दिखाई दे रहा था।
लेकिन हर बार जब स्नेक कैचर मौके पर पहुंचते, सांप वहां से गायब हो जाते। आखिरकार बुधवार को जैसे ही नाग-नागिन फिर से छत पर दिखाई दिए, परिवार ने तुरंत स्नेक कैचर बबलू पवार को सूचना दी। वो मौके पर पहुंचे और लगभग एक घंटे तक शांति से इंतजार किया। जब माहौल पूरी तरह शांत हो गया, तब नाग-नागिन का जोड़ा एक बार फिर दिखाई दिया और इस बार उन्हें सुरक्षित तरीके से पकड़ लिया गया।
बबलू पवार ने बताया कि यह जोड़ा घोड़ा पछाड़ प्रजाति का है और दोनों की लंबाई लगभग 8 फीट है। इन्हें सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया जाएगा। विशेषज्ञों का कहना है कि गर्मियों में जमीन ज्यादा गर्म हो जाती है, जिससे सांप सुबह और शाम के समय ठंडक की तलाश में बाहर निकलते हैं। यही वह समय भी होता है जब नाग-नागिन का मिलन होता है।