MP : सागर जिले में सड़क हादमें बाराती की मौत, हाइवे पर जाम | sagar tv news |
मध्य प्रदेश के सागर में शादी की खुशिया उस वक़्त मातम में बदल गयी जब एक बाराती को तेज रफ़्तार ट्रक ने टक्कर मार दी जिसमे युवक की जान चली गयी। घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने हाइवे पर जाम लगा दिया, जो ढाई घंटे तक जारी रहा। दरसअल जिले के राहतगढ़ थाना क्षेत्र के सागर भोपाल रोड के बेरखेड़ी सड़क पर एक सड़क दुर्घटना हुई, जिसमें एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मिली जानकारी के मुताबिक, बीती रात बेरखेड़ी में लालचंद अहिरवार की बेटी की बारात ईशरवारा से आई थी और परिजन बारात के स्वागत में व्यस्त थे।
इस दौरान 24 साल का कमल लोधी सड़क किनारे खड़ा था, तभी तेज रफ्तार ट्रक क्रमांक MP34H6686 ने उसे टक्कर मार दी। इस हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद गुस्साई भीड़ ने हाइवे पर जाम लगा दिया जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। राहतगढ़ SDOP, तहसीलदार और थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे और लोगों को समझाया। मृतक के परिजनों के पहुंचने पर शव को राहतगढ़ भेजा गया और जाम खुलवाया गया। रात होने के कारण शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया।
आज पोस्टमार्टम और पंचनामा के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। ट्रक को जप्त कर थाना परिसर में रखा गया है और चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।