MP सीधी के संजय टाइगर रिजर्व में मादा भालू और उसके शावकों का अनोखा नजारा
MP के सीधी जिले में स्थित संजय टाइगर रिजर्व में गुरुवार कि शाम को एक अनोखा नजारा देखने को मिला। शाम को जंगल सफारी के दौरान यात्रियों ने देखा कि एक मादा भालू अपने दो शावकों को पीठ पर बिठाकर जंगल के अंदर की ओर जा रही थी। गर्मी से बचने के लिए भालू परिवार ठंडी और छायादार जगह की तलाश में था।
दोनों शावक कभी पेड़ों पर चढ़ते-उतरते, कभी मां की पीठ पर बैठे तो कभी मस्ती करते नज़र आये। मादा भालू पूरी सतर्कता से उन्हें सुरक्षित स्थान की ओर ले जा रही थी। मादा भालू को बच्चो को किस तरह छिपे और कैसे सतर्क रहे ये भी सिखाते हुए देखा जा रहा है
टूरिस्ट गाइड धर्मेंद्र भूर्तिया ने बताया कि सफारी में मौजूद छह टूरिस्ट ने बिना शोर किए इस दुर्लभ पल को अपने मोबाइल कैमरों में कैद किया। शुक्रवार सुबह 10 बजे सोशल मीडिया पर डाला गया यह वीडियो अब सामने आया है। वर्तमान में संजय टाइगर रिजर्व वन्यजीव प्रेमियों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां बाघों के अलावा भालू और अन्य वन्यजीवों की गतिविधियां टूरिस्टो को आकर्षित कर रही हैं।