MP में ऑपरेशन सिंदूर को लेकर इन दो शहरों में अलर्ट ! बढ़ाई गई सुरक्षा, निर्देश जारी। sagar tv news
Operation Sindoor:ऑपरेशन सिंदूर को लेकर MP के दो शहर अलर्ट पर है यहाँ सुरक्षा बढ़ाई गई और निर्देश जारी किये है। भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के असर मध्य प्रदेश में इन दो शहरों को अलर्ट मोड पर रखा गया है. इसमें इंदौर और ग्वालियर शामिल है. इंदौर में बिना अनुमति के सभी आयोजनों पर रोक लगा दी गई है. ग्वालियर में भी सतर्कता बरती जा रही है.
इंदौर में तो हालात और सख्त हैं यहां धारा 163 (भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023) के तहत सभी धार्मिक, सामाजिक और राजनीतिक आयोजनों पर पूरी तरह रोक लगा दी गई है. इंदौर के अलावा ग्वालियर में भी ख़ास चौकसी बरती जा रही है. आपात स्थिति से निपटने के लिए शहर के सभी वार्डों में अलर्ट सायरन लगाए जाएंगे. यह निर्णय देर रात अफसरों की उच्च स्तरीय बैठक में लिया गया है.
बैठक प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट के निर्देश पर की गई थी. इसमें निर्देश दिए गए कि ग्वालियर नगर निगम के सभी 66 वार्डों की मैपिंग कर ऐसे स्थल चयनित करें, जहां पर सायरन लगाने के बाद पूरा शहर सायरन के दायरे में आ जाए. साथ ही ऐसी व्यवस्था करें, जिससे जरूरत पड़ने पर आपात स्थिति में एक ही इशारे पर एक साथ सभी सायरन बजाकर लोगों को सचेत किया जा सके.
आपात स्थिति में एनडीआरएफ व एसडीआरएफ के साथ एनसीसी, एनएसएस, स्काउट, गाइड इत्यादि के वॉलेन्टियर को भी सूचीबद्ध करें और ऐसा सिस्टम बनाएं जिससे एक कॉल पर ये सभी निर्धारित स्थल पर पहुंच जाएं.