MP : मऊगंज में दहेज की ज़्यादा मांग पर टूटी शादी: लड़की के पिता ने दर्ज कराई रिपोर्ट | sagar tv news
एमपी में एक शादी इस इसलिए टूट गयी क्योकि लड़के वाले तय दहेज़ से ज्यादा की मांग कर रहे थे। मामला मऊगंज के सीतापुर गांव का है। राम नेवाज गुप्ता ने अपनी बेटी की शादी सीधी जिले के कुचवाही निवासी अरविंद गुप्ता से तय की थी। शादी पांच लाख रुपये में तय हुई थी। राम नेवाज पहले ही 1 लाख रुपये नकद और ₹1.10 लाख फोनपे से दे चुके थे। 4 मार्च को वरीक्षा के समय एक लाख रुपये नकद और 50 हजार रुपये का सामान भी दिया गया।
शादी 11 मई को वैष्णवी मैरिज गार्डन, सीधी-सिंगरौली रोड पर होनी थी, लेकिन लड़के पक्ष ने एक लाख रुपये और मांगे। राम नेवाज ने स्पष्ट किया कि वे गरीब हैं और और पैसा नहीं दे सकते। इसके बाद शादी टूट गई।
10 मई को राम नेवाज ने एडिशनल एसपी के पास शिकायत दर्ज कराई कि लड़के पक्ष उन्हें धमका रहा है और अपशब्द कह रहा है। उन्होंने दी गई राशि वापस दिलवाने और आरोपियों पर कार्रवाई की मांग की।एएसपी विक्रम सिंह ने बताया कि मामला गंभीर है और महिला से जुड़ा है। थाना प्रभारी को दस्तावेज एकत्र करने के निर्देश दिए गए हैं, और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।