ग्रामीणों की समस्या सुनने लगाए गए शिविर का ग्रामीणों ने कर दिया बहिष्कार | STVN INDIA |SAGAR TV NEWS

 

 

 

उमरिया जिले के मानपुर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत कठई की जनता ने गांव में लगाये गए जनपद के शिविर का बहिष्कार कर दिया। इस गाँव में बिजली की सुभीधा न होने से ग्रामीण नाराज हैं बता दे की इस गाँव मे विशिष्ट बैगा जाती के लोग रहते है।जिनके लिए सरकार कहती है की यह आदीवाशियो की सरकार है फिर भी यहां आज तक न तो बिजली है न सड़क और न ही पानी।कठई पंचायत की इन समस्यों की खबर पिछले हफ्ते *सागर TV न्यूज़* में दिखाई गई थी। जिसके बाद जनपद की टीम कठई पंचायत में शिविर लगा ग्रामवासियो की समस्या जाने पहुची थी।जिन्हें देख सभी ग्रामवासी एकत्रित हुए और *हमार ग्राम संघठन* के बैनर के साथ शिविर में पहुचे और वहां मौजूद अधिकारी और कर्मचारियों को वहा से जाने को आग्रह करते हुए कहा की हमे सिर्फ कलेक्टर से ही बात करनी है क्योकी उनकी प्रमुख मांग उनके गांव में बिजली लगना है।जिसे सिर्फ कलेक्टर साहब के अलावा और कोई नही पूरी कर सकता है।ग्रामवासियो के ने क्रन्ति कारी तरीक़े से अपने गांव में बिजली लाने हमार ग्राम संघटन के नाम से आंदोलन छेड़ दिया है।सभी का कहना है की अगर हमारे गांव में बिजली नही आती तो कोई मतदान करेगा।


By - Rajkumar Goutam
22-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.