बिजली लगाकर किया था तेंदुए का शिकार 2 आरोपी गिरफ्तार || STVN INDIA || SAGAR TV NEWS ||

 

        

 

पिछले महीने उमरिया जिले के पाली में तेंदुए के शिकार मामले में फरार चल रहे आरोपी पकड़े गए है मामला वनपरिक्षेत्र पाली के बरबसपुर बीट के कक्ष क्रमांक आर एफ 576 का है जहां पिछले महीने 17 नवम्बर को तेंदुए का शव पाया गया था मामले की जानकारी लगते ही वन विभाग के डी एफ ओ आर एस सिकरवार मौके पर पहुच कर शव का परीक्षण कर बताया था की तेंदुए का शिकार बिजली लगाकर किया गया है और तेंदुए के पंजे मुछ और कुछ अवशेष शव पर नही है।बीते एक महीने से पाली वनपरिक्षेत्र की टीम निरंतर शिकारियों की तलाश में जुटी थी जिसके परिणाम स्वरूप इस मामले में पहले ही चार आरोपी पकड़े जा चुके थे और दो अन्य फरार थे जिनकी तलाश पाली का वन अमला लगातार कर रहा था।इसी दौरान वन अमले को कामयाबी मिली और इस मामले में वन अमले ने दो और आरोपी को गिरफ्तार किया है।बताया गया है है की पकड़े गए जगदीश मुसई बैगा,रामलाल बैगा सलैया नंबर 2 के रहने वाले है पकड़े गए आरोपियों से तेंदुए के मुछ के बाल बरामद किए गए है। उमरिया से राजकुमार गौतम सागर टीवी न्यूज़


By - Rajkumar Goutam
22-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.