सागर जिले के खुरई में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की गयी जान
मध्यप्रदेश के सागर जिले के खुरई क्षेत्र से शनिवार को तीन अलग-अलग स्थानों से दुखद घटनाएं सामने आईं, जिनमें एक छात्रा सहित तीन लोगों की जान चली गई। ये घटनाएं खुरई शहरी और खिमलासा थाना क्षेत्रों से रिपोर्ट हुई हैं।
पहली घटना खुरई शहरी थाना अंतर्गत खिमलासा रोड स्थित ऋषभ कुमार वार्ड की है। यहां 24 साल के बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा ने अज्ञात कारणों के चलते ज़हरीले पदार्थ का खा लिया तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे तत्काल सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। परिजनों के मुताबिक छात्रा को आंखों की समस्या थी, जिसका इलाज चल रहा था, लेकिन मानसिक तनाव जैसी कोई जानकारी सामने नहीं आई है।
दूसरी घटना खुरई के मुड़िया गांव से जुड़ी है, जहां 32 साल का युवक कल्याण सिंह खेत के पास एक पानी के धारा क्षेत्र में नहाने गया था। इसी दौरान हादसे में उसकी मौत हो गई। तीसरी घटना खिमलासा थाना क्षेत्र के अडुआ गांव की है। यहां 40 वर्षीय देवेंद्र सिंह राजपूत अपने घर के बाहर बोर का नल चालू कर रहे थे, तभी अचानक करंट लगने से उनकी जान चली गयी ।
तीनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है और जांच जारी है। शवों का पोस्टमार्टम कराकर उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।