Sagar - धूल भरी आंधी बारिश ने भीषण गर्मी से दिलाई राहत, मौसम विभाग ने दिया अगले 4 दिन का अलर्ट
सागर में मंगलवार कि शाम अचानक मौसम में बदलाव हुआ धूल भरी आंधी तूफान चलने के साथ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली स्थानीय मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार अब अगले 4 दिनों तक ऐसे ही आंधी तूफान चलने और कहीं-कहीं पर बारिश होने की संभावना जताई गई है
दरअसल मंगलवार को सुबह से ही तेज धूप निकली थी लोग धूप की चुभन से परेशान दोपहर होते-होते या है और भी तीखी हो गई थी लेकिन शाम को अचानक से बादलों की आवाजाही शुरू हुई, फॉरेस्ट के साथ ही कर 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने लगी धूल भरी आंधी ने गर्मी से राहत दिलाई लेकिन इसके बाद हुई बूंदाबांदी और हल्की बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया, सागर शहर के घाटों पर भी लोगों की भी बढ़ने लगी कोई लहराते हुए पेड़ों के नीचे खड़े होकर ताजी हवा का आनंद ले रहा था तो कोई तालाब में उठने वाली लहरों का लुत्फ ले रहा था
मंगलवार को दिन का अधिकतम तापमान 40.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है वही 0.7 mm बारिश रिकॉर्ड हुई हैं
मौसम विभाग के अनुसार, फिलहाल मध्यप्रदेश में सात सिस्टम सक्रिय हैं। एक टर्फ प्रदेश के बीचोंबीच से गुजर रही है। जिसके असर से आंधी-बारिश का दौर फिर शुरू हो गया है। सिस्टम सक्रिय होने के कारण अगले चार दिन तक बारिश होने के आसार हैं। सागर जिले में आगामी 24 घंटों में हवा-आंधी और बारिश होने का अनुमान जताया गया है।