11 महीने की बच्ची को गंभीर जख्म चाइल्ड लाइन ने कराया अस्पताल में भर्ती परिजन नहीं चाहते इलाज !

 

 

सागर जिले के बंडा क्षेत्र अंतर्गत हिंडोरिया गांव में 11 महीने की एक बच्ची काफी तकलीफ में है क्योंकि उसे कमर के नीचे इंफेक्शन होने से जख्म हो गया है इसकी जानकारी कुछ दिन पहले आंगनवाडी कार्यकर्ता ने चाइल्ड हेल्प लाइन को दी थी। जिसके बाद विशेष किशोर इकाई की ज्योति तिवारी और मोनू मोरिस ने उसे सागर की अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन दो दिन बाद ही बच्ची के माता पिता चोरी छिपे उसे फिर घर ले आए। जिसके बाद ज्योति तिवारी और मोनू मोरिस फिर से हिंडोरिया पहुंचे और बच्ची के माता-पिता को समझाकर फिर से बच्ची के इलाज के लिए सागर के तिली अस्पताल ले गये। ज्योति तिवारी का कहना है की चाइल्ड लाइन टीम को आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने सूचना दी थी कि 11 महीने की बच्ची जिसके नीचे पार्ट पूरी तरह से गल चुका है। और बहुत ज्यादा इंफेक्शन है। जहाँ बाद चाइल्ड लाइन की टीम ने तुरंत पहुंचकर उसके माता पिता से बात की तो उन्होने बताया कि इलाज करा रहे हैं। लेकिन बच्ची की कंडीशन देखकर लग रहा था कि वो लोग शायद नहीं चाहते है। कि उसका इलाज हो। जिसके बाद हमारी टीम ने 108 बुलवाकर उसके माता पिता के साथ सागर के अस्पताल में भर्ती कराया था और हर दिन उसकी अपडेट ले रहे थे लेकिन ये लोग सोमवार की रात में बिना किसी को बताये हिंडोरिया आ गये। जानकारी लगने पर उसके माता पिता से संपर्क किया तो उन्होने इलाज न कराने की बात कही। जबकि बच्ची बहुत ज्यादा घायल है। जिसके बाद बिनायका थाना प्रभारी को सूचना दी और तीनों टीम ने बच्ची के घर पहुंचे। काफी मुश्किल के बाद वो बच्ची को अस्पताल ले जाने पर राजी हुए। चाइल्ड लाइन प्रभारी मोनू मोरिस ने बताया कि बच्ची के इलाज के लिए वो और अस्पताल प्रबंधन पूरा खर्च उठाने तैयार है।


By - Surya Kumar Dubey (Banda Sagar MP)
22-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.