Shahdol News: पुलिस वालो ने सरकारी डॉक्टर को नहीं छोड़ा, लगे गंभीर आरोप, डॉक्टरो में गुस्सा
मध्य प्रदेश के शहडोल जिले में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है, जिसमें पुलिसकर्मियों पर एक सरकारी डॉक्टर की बेरहमी से पिटाई करने का आरोप लगा है। डॉक्टर को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है। इस घटना के सामने आते ही डॉक्टरो में भारी गुस्सा फैल गया है। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन ने दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है।
घटना सोहागपुर थाने में आने वाले नंदनवारा तिराहे के पास की है। पीड़ित डॉक्टर कृष्नेंद्र द्विवेदी, जो शासकीय कुशाभाऊ जिला अस्पताल में शिशु रोग विशेषज्ञ हैं, ने बताया कि वह रात लगभग 1:15 बजे इमरजेंसी ड्यूटी से घर लौटे थे। उन्होंने अपनी पत्नी को फोन कर दरवाजा खोलने को कहा। उसी दौरान एक पुलिस वाहन वहां पहुंचा, जिसमें एक वर्दीधारी और एक सिविल ड्रेस में व्यक्ति था।
पुलिसकर्मियों ने डॉक्टर से रात में सड़क किनारे खड़े होने पर सवाल किया। जब डॉक्टर ने घर सामने होने की बात कही, तो उन्होंने गाली-गलौज शुरू कर दी। विरोध करने पर डॉक्टर को गाड़ी से नीचे उतारकर डंडों से पीटा गया। डॉक्टर की पत्नी और पिता ने बीच-बचाव की कोशिश की, लेकिन पुलिस नहीं रुकी।
इसके बाद डॉक्टर को जबरजस्ती पुलिस वाहन में बैठाकर सोहागपुर थाने ले जाया गया, जहां एएसआई सुखवंत और अन्य 5-6 पुलिसकर्मियों ने उन्हें लॉकअप में बंद कर लात-घूंसे और डंडों से पीटा। वे तब तक मारते रहे जब तक डॉक्टर बेहोश नहीं हो गए।