MP : भोपाल में UPSC 2024 टॉपर्स का सम्मान, मुख्यमंत्री ने दी बधाई | sagar tv news |
साल 2024 की UPSC सिविल सेवा परीक्षा में सफल हुए मध्यप्रदेश के 60 टॉपर्स का सम्मान किया गया। भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे कन्वेंशन सेंटर (मिंटो हॉल) में बुधवार को आयोजित एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया। इनमें से 15 प्रतिभागी महिलाएं हैं।
सीएम ने इस मौके पर कहा की इस बार यूपीएससी में मध्यप्रदेश से इतने प्रतिभागी सफल हुए कि मंच छोटा पड़ गया। सबसे बड़ी बात यह है कि अधिकतर चयनित अभ्यर्थी सरकारी स्कूलों और कॉलेजों से पढ़े हुए हैं। ये बच्चे अभावों के बीच पले-बढ़े हैं। जैसे कमल कीचड़ में खिलता है, वैसे ही ये प्रतिभाएं कठिनाइयों से उभरकर सामने आई हैं।