Sagar- अब इस गांव का बदलेगा नाम, ग्रामीणों को बताने में आती शर्म, विधायक बोले...
सागर शहर से लगा हुआ एक ऐसा गांव है जहां के लोगों को उसका नाम बताने में भी हिचकिचाहट होती है, और ग्रामीणों ने इसे बदलने की मांग की है, बाकायदा उनके द्वारा एक अभियान भी चलाया जा रहा है अब क्षेत्रीय विधायक प्रदीप लारिया का भी उनको समर्थन मिल गया है, विधायक का कहना है कि किसी भी गांव का नाम पिछले कई सालों से प्रचलन में होता है और अगर ग्रामीण चाह रहे हैं कि उनके गांव का नाम बदल जाए तो उसको उचित फोरम पर रखकर उनकी बात को पहुंचाएंगे और उनकी भावना के अनुरूप गांव का नाम रखेंगे
बता दें कि कुछ दिन पहले ग्रामीणों ने मीडिया के सामने अपनी पीड़ा को व्यक्त किया, जिसमें उन्होंने बताया कि अगर कहीं रिश्ता करने जाते हैं तो गांव का नाम भी नहीं बता पाते हैं उन्होंने कहा कि पहले यहां पर लोग भैंस चराने के लिए आते थे जिसकी वजह से इस गांव का नाम भैंसा पड़ गया था, आज ग्राम पंचायत भी इसी नाम से है