MP: Police कांस्टेबल ने फर्ज़ी नाम से प्यार, शादी और फिर धोखा! युवती ने SP से की शिकायत, दर्ज हुआ केस
एमपी पुलिस के एक कांस्टेबल मुबारिक शेख ने अनिल सोलंकी बनकर लड़की को प्रेम जाल में फंसाया, शादी की गर्भपात कराया और बिना तलाक के दूसरी शादी भी कर ली, झाबुआ में पदस्थ इस पुलिसवाले पर खंडवा की महिला ने बीएनएस की धाराओं में मामला दर्ज करवाया है, पीड़िता ने बताया कि आरोपी कांस्टेबल ने उसे अनिल सोलंकी बनकर पहले प्रेमजाल में फंसाया. फिर शारीरिक संबंध बनाते हुए चार बार गर्भपात कराया.
पीड़िता के अनुसार, तब तक आरोपी ने कई बार शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए थे. 2019 में पीड़िता ने खंडवा एसपी को शिकायत दी, तब जाकर आरोपी ने जुलाई 2020 में कोर्ट मैरिज की और बाद में मंदिर में भी विवाह किया. इसके बाद दोनों कुछ महीने साथ रहे, लेकिन परिवार से मिलाने की बात कहने पर मुबारिक ने टालमटोल शुरू कर दिया.
मुबारिक ने बाद में पीड़िता को बिना बताए झाबुआ ट्रांसफर करवा लिया और खुद वहीं चला गया. वह पत्नी को यह कहकर खंडवा में छोड़ गया कि झाबुआ में किराए का मकान मिलते ही बुला लेगा. कई महीने बीत जाने के बाद जब पीड़िता इंस्टाग्राम देख रही थी, तो उसे मुबारिक की एक महिला के साथ फोटो मिली. फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजने पर महिला ने बताया कि वह मुबारिक की पत्नी है और उनके दो बच्चे भी हैं.
जब पीड़िता ने इस बारे में मुबारिक से सवाल किया तो उसने गाली-गलौज की और धमकी दी. पीड़िता ने बताया कि वह उस समय ढाई महीने की गर्भवती थी, लेकिन मुबारिक ने जबरन गर्भपात की गोलियां खिलाकर उसका गर्भपात करवा दिया.
पूरे घटनाक्रम से मानसिक रूप से परेशान पीड़िता ने अंततः झाबुआ पहुंचकर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने आरोपी कांस्टेबल मुबारिक शेख के खिलाफ IPC की धारा 498A (पत्नी से क्रूरता), 494 (तलाक दिए बिना दूसरी शादी), 313 (अवैध गर्भपात), और 294 (गाली-गलौज) के तहत मामला दर्ज कर केस डायरी खंडवा भेज दी है.