Sagar - 29 मई से बदलेगा मौसम, आंधी तूफान के साथ भारी बारिश का अलर्ट
नौतपा के दूसरे दिन गर्मी ने अपने तेवर दिखाये जिसकी वजह से तापमान में तीन डिग्री का उछाल देखा गया, हालांकि दोपहर के बाद बादलों की आवाजाही होने से कुछ राहत जरूर मिली अगले दो दिन भी सागर में गर्मी परेशान कर सकती है और तापमान 40 डिग्री के ऊपर जा सकता है लेकिन 29 और 30 तारीख को मौसम विभाग ने गरज चमक के साथ बारिश होने और आंधी तूफान चलने का अलर्ट जारी किया है सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 39.4 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया है सामान्य से 2 डिग्री अधिक है वहीं न्यूनतम तापमान 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो सामान्य से एक डिग्री कम है
इधर मानसून भी केरल से आगे बढ़ गया है जिसकी वजह से अगले 20 दिनों में सागर पहुंचने की संभावना है इधर कृषि अधिकारियों के द्वारा भी सलाह दी गई है कि किसान भाई अपना काम शुरू कर सकते हैं वह तैयारी शुरू करें जैसे ही पर्याप्त पानी मिट्टी में हो जाता है तो फिर बुवाई कर सकते हैं सागर में पिछले साल 22 जून को मानसून आया था लेकिन इस बार 16 जून तक आने की संभावना बन रही है