सागर:धार्मिक आयोजन में मधुमक्खियों का हमला, एक की गयी जान और कई घायल, मचा हड़कंप | sagar tv news
सागर जिले में एक धार्मिक कार्यक्रम के दौरान ऐसी घटना हो गयी जिसने सभी का दिल दहला दिया। कार्यक्रम के दौरान अचानक मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई और दर्जनों लोग घायल हो गए। ये घटना मालथौन थाना क्षेत्र के सुर्रु गांव की है। यह हादसा उस वक्त हुआ जब गांव के लोग नरेन नदी के पास स्थित पवित्र स्थल पर पूजा और दाल-बाटी कार्यक्रम में शामिल हुए थे। पूजा से पहले उन्होंने दाल-बाटी बनाई, जिसके धुएं से भड़की मधुमक्खियों ने सैकड़ों की तादाद में हमला कर दिया।
इस हमले में चंदन सिंह लोधी गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें परिजन इलाज के लिए सिविल अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। साथ ही कई ग्रामीण और बच्चे जैसे कृति लोधी, आरती लोधी, श्रीकांत लोधी समेत कई लोग घायल हुए, जिनका इलाज खिमलासा के निजी क्लीनिक में चल रहा है।मधुमक्खियों के हमले से बचाने आए लोग भी मौके पर पहुंच नहीं सके क्योंकि वे भी इनकी झुंड से घबराकर भाग गए। भारत सिंह लोधी ने बताया कि यह पूजा और दाल-बाटी का कार्यक्रम हर साल होता है, लेकिन इस बार हादसे ने सबको हिलाकर रख दिया।