बस की टक्कर से बाइक सवार की मौत परिजनों ने बॉडी रखकर किया चक्काजाम || SAGAR TV NEWS ||

 

 

सागर जिले के बंडा थाना क्षेत्र अंतर्गत जमुनिया गांव के पास लापरवाही पूर्वक बस चलाते हुए ड्राइवर ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। जिससे वो गंभीर रूप से घायल हुआ था। गंभीर घायल को परिजन अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन वहाँ डॉ. न मिलने से उसकी मौत हो गयी। गुस्साए परिजनों ने अस्पताल के सामने चक्काजाम कर दिया। जानकारी के मुताबिक बंडा निवासी अरूण कुमार जैन बाईक से बंडा से पापेट गांव जा रहे थे। तभी जमुनिया के पास बस ने उन्हें टक्कर मार दी गंभीर घायल होने के चलते और समय पर इलाज न मिलने से उन्होंने दम तोड़ दिया। बाद में डॉ. मनकेले आये जिनकी परिजनो से बहस हो गई। परिजनों ने अस्पाल के बाहर स्ट्रेचर पर शव रखकर रोड जाम कर दिया और डॉक्टर के विरुद्ध कार्रवाही करने की मांग करने लगे। इसके बाद मौके पर विधायक तरवर सिंह लोधी, एसडीएम शशि मिश्रा, एसडीओपी उमराव सिंह, थाना प्रभारी कमल सिंह पहुंचे। अधिकारियों द्वारा परिजनों को समझाइश और आश्वासन दिया गया लेकिन परिजन हटने को तैयार नहीं हुए। इसके बाद अपर कलेक्टर अखिलेश जैन और एडीशनल एसपी विक्रम सिंह पहुंचे और परिजनों से चर्चा की और परिजनों ने लिखित आवेदन दिया। जिसमें डॉक्टर पर कार्यवाई, मृतक परिवार को आर्थिक सहायता, अस्पताल की व्यवस्थाए बढ़ाये जाने की मांग की। जिसके बाद परिजन माने लेकिन इस वजह से कई घंटे तक जमा लगा रहा।
अपर कलेक्टर अखिलेश जैन ने बताया की जानकारी मिली है। कि यहां स्वास्थ्य और यातायात की समस्या है। डयूटीरत डॉ. मनकेले का रवैया संवेदनशील नहीं था। डॉ. के प्रति असंतोष है। इसलिए कलेक्टर से चर्चा करके उनकों यहाँ से स्थानांतरित किया जायेगा और शोकाज नोटिस देकर संबंधित से जवाब लेकर कार्यवाई की जायेगी।


By - Surya Kumar Dubey (Banda Sagar MP)
24-Dec-2020

YOU MAY ALSO LIKE

Sagartvnews subscribe on youtube



NEWSLETTER

सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.