महाकाल मंदिर में VIP कल्चर और अभद्रता का आरोप, सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर दंपती ने उठाए गंभीर सवाल
उज्जैन के प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर में पदस्थ सुरक्षाकर्मी पर एक बाइक राइडर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने अभद्रता का आरोप लगाया है। उन्होंने खुद रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल भी की है। उन्होंने महाकाल मंदिर में वीआईपी कल्चर को लेकर उठाए गंभीर सवाल उठाये है।
बाइक राइडर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर नैना अपने पति के साथ दर्शन के लिए मंदिर पहुंचीं, लेकिन एक अप्रिय अनुभव के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर कर मंदिर प्रशासन पर आरोप लगाते हुए कहा की सुरक्षाकर्मियों ने उनके साथ अभद्र व्यवहार किया, जिससे आहत होकर वे दर्शन किए बिना ही लौट गए।
नैना ने एक वीडियो में बताया कि सुबह 5:30 बजे से कतार में लगने के बाद 7:30 बजे उनका नंबर आया, लेकिन मोबाइल इस्तेमाल को लेकर एक गार्ड से कहासुनी हो गई। उन्होंने कहा कि नियम की जानकारी नहीं थी और आगे से ऐसा नहीं करेंगी, फिर भी उन्हें कंट्रोल रूम ले जाया गया और पूछा गया, क्या आप वीआईपी हैं?
नैना ने VIP कल्चर पर सवाल उठाते हुए विराट कोहली और सारा अली खान के गर्भगृह में पूजन के वीडियो दिखाए और आरोप लगाया कि आम श्रद्धालुओं से सख्ती जबकि सेलिब्रिटीज़ को विशेष छूट मिलती है। उन्होंने कहा, अगर मोबाइल प्रतिबंधित है, तो जांच प्रवेश द्वार पर क्यों नहीं होती?
इस वीडियो पर अब तक हजारो कमेंट्स आ चुके हैं, जिनमें ज़्यादातर लोगों ने मंदिर प्रशासन की व्यवस्था पर नाराजगी जताई है।
वहीं मंदिर प्रशासन का कहना है कि CCTV फुटेज में नैना के पति को वीडियो बनाते देखा गया था और गार्ड ने सिर्फ नियमों की जानकारी दी थी। मंदिर में पहले से ही भस्म आरती के दौरान मोबाइल पर रोक है, लेकिन सोशल मीडिया पर रील बनाने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं।