चेकिंग के दौरान युवक ने पुलिस से की बदसलूकी, इंदौर पुलिस ने किया गिरफ्तार, भेजा जेल | sagar tv news
इस वीडियो में एक सिख युवक रात के वक़्त चेकिंग के दौरान पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी और अभद्रता करते दिख रहा है। ये वीडियो इंदौर के भंवरकुआं इलाके का है जहाँ सोमवार रात एक नशे में धुत सिख युवक ने पुलिस चेकिंग के दौरान जमकर हंगामा किया। तिलक नगर निवासी रजवीर सिंह, प्रतीक्षा ढाबे के पास ब्रीथ एनालाइजर जांच में शराब पीते पाए गए। जब पुलिस ने कार्रवाई शुरू की तो युवक ने पुलिसकर्मियों से झूमाझटकी और गाली-गलौज शुरू कर दी।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है, जिसमें युवक को पुलिस के साथ धक्का-मुक्की करते देखा जा सकता है। मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई थी। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद युवक को काबू में लिया और थाने ले गई। उसके खिलाफ मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम और शासकीय कार्य में बाधा की धाराओं में मामला दर्ज कर जेल भेज दिया गया।
एसीपी देवेंद्र धुर्वे ने बताया कि हाल के दिनों में चेकिंग के दौरान आजाद नगर, खजराना जैसे इलाकों में भी पुलिस पर हमले हो चुके हैं।