Sagar- जैसीनगर में तूफ़ान का कहर, कहीं सड़क तो कहीं मकान पर गिरे पेड़
सागर जिले के जैसीनगर में बुधवार शाम अचानक मौसम बदला तेज हवाओं के साथ बारिश होने लगी। सागर-सिलवानी स्टेट हाईवे 15 बिछुआ गांव के पास एक बबूल का पेड़ सड़क पर आ गिरा जिससे यातायात बाधित हो गया। इसके अलावा बिछुआ गांव में भी प्राचीन विशाल इमली का पेड़ एक मकान गिरा जिससे मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है। जानकारी के मुताबिक बिछुआ गांव के रहने वाले मिट्ठू अहिरवार के घर के बाजू में एक प्राचीन विशाल इमली का पेड़ लगा था शाम के समय तेज हवा के साथ बारिश होने लगी इसी बीच अचानक से पेड़ मकान पर गिर गया जिससे मकान की दीवार क्षतिग्रस्त हुई है गनीमत रही कि किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई।
सागर सिलवानी स्टेट हाईवे -15 बिछुआ गांव के पास एक बबूल का पेड़ सड़क पर आ गिरा गनीमत रही कि उस समय सड़क पर कोई वाहन या राहगीर नहीं था, पेड़ गिरने की सूचना पर मिलने पर एसडीएम रोहित वर्मा, जैसीनगर पटवारी संदीप और पुलिस बल, ग्राम रोजगार सहायक मौके पर पहुंचे और जेसीबी मशीन की मदद से पेड़ को सड़क से अलग कराया गया, लगभग 1 घंटे बाद शाम 6 बजे यातायात सुचारू हो सका।