Sagar- भदभदा जंगल में युवक के साथ बड़ी अनहोनी और फिर किया बाद चक्का जाम
मध्यप्रदेश के बंडा क्षेत्र से सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम बरेठी के भदभदा जंगल में एक युवक का शव मिला है। मृतक सोनू लोधी गुरुवार शाम से लापता था। शुक्रवार सुबह उसका शव जंगल में पेड़ से लटका मिला। परिजनों ने इसे आत्महत्या नहीं बल्कि हत्या बताया है। ग्राम बिजरी निवासी सोनू लोधी गुरुवार शाम घर से यह कहकर निकला था कि वह बाल कटवाने जा रहा है। लेकिन वह रातभर घर नहीं लौटा।
परिजनों ने शुक्रवार सुबह उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई। कुछ ही घंटों बाद, ग्राम बरेठी के भदभदा जंगल में उसका शव पेड़ से लटका हुआ मिला। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबूत एकत्र किए और शव को पोस्टमार्टम के लिए बंडा भेजा। परिजनों की मांग पर पैनल से पोस्टमार्टम कराया गया। लेकिन जब शव परिजन को सौंपा गया तो गुस्से में आकर उन्होंने बरा चौराहा पर शव रखकर चक्का जाम कर दिया। चक्का जाम से दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई।
एसडीओपी शिखा सोनी, तहसीलदार और तीन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। साथ ही, लखन सिंह लंबरदार ने भी मौके पर पहुंचकर लोगों को शांत किया और आश्वासन दिया कि निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी। शिखा सोनी – एसडीओपी बंडा ने बताया कि परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
लखन सिंह लंबरदार बंडा ने बताया कि परिवार को भरोसा दिया गया है कि किसी के साथ अन्याय नहीं होगा। दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। बंडा की यह घटना एक बार फिर ग्रामीण क्षेत्रों में न्याय व्यवस्था और पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े करती है। अब सबकी नजर पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस की जांच पर टिकी है।