ट्रेनी विमान रनवे पर फिसल कर प-ल-टा, बड़ा हा-द-सा ट-ला,बाल-बाल ब-चे प्रशिक्षु | sagar tv news |
एमपी के सिवनी जिले के सुकतरा स्थित मेस्को एयरोस्पेस लिमिटेड की हवाई पट्टी पर आज एक बड़ा हादसा टल गया। रनवे पर लैंडिंग के दौरान एक ट्रेनी विमान फिसलकर पलट गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई गंभीर घायल नहीं हुआ, लेकिन इस घटना ने प्रशिक्षण और सुरक्षा मानकों पर कई गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि लैंडिंग के दौरान किस तरह विमान का संतुलन बिगड़ा और वह सीधे रनवे पर पलट गया। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार विमान अचानक बाईं ओर झुक गया और फिर तेजी से पलट गया।
हादसे के बाद रेड बर्ड एविएशन प्राइवेट लिमिटेड के कर्मचारियों ने तुरंत विमान को तिरपाल से ढक दिया, जिससे स्पष्ट होता है कि घटना को छिपाने की कोशिश की गई। यह सवाल खड़े करता है कि क्या संस्थान लापरवाही को छुपाने में जुटा है? अब तक इस घटना पर संस्थान की ओर से कोई आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है। ना ही किसी तरह की जांच या रिपोर्टिंग की पुष्टि की गई है।