Sagar| पत्नी-बेटियों के साथ घर लौट रहा था युवक, सुनसान रास्ते पर मिले 5 लोग, अब जेल की हवा खाएंगे
Sagar| पत्नी-बेटियों के साथ घर लौट रहा था युवक, सुनसान रास्ते पर मिले 5 लोग, अब जेल की हवा खाएंगे
सागर जिले के शाहगढ़ थाना पुलिस ने मारपीट करने वाले पांच आरोपियों को 17 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया और उन्हें न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया ,मामला 13 मई का है जहां दिनेश यादव अपने परिवार के साथ मारोतखेड़ा शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे पत्नी और दो बेटियां साथ में थी समारोह के बाद रात करीब 1:00 बजे अपने गांव कानीखेड़ी लौट रहे थे
घर पहुंच पाते कि उसके पहले ही रास्ते में राहुल यादव, अजय यादव, गोलू यादव, निवासी कानीखेडी और श्याम यादव, रामअवतार यादव एवं देवसींग यादव निवासी श्यामपुरा ने रास्ता रोककर शराब पीने को पैसे मांगे, ना देने पर मारपीट की थी जिस पर से धारा 296,115(2),119(1),126(2),351(2),3(5) मामला दर्ज किया गया था,और विवेचना मे लिया गया। ये आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के होने से गिरफ्तारी से बचने के लिये फरार हो गये थे। अब जाकर पकड़ में आये