सागर-दुबई में मैथ्स के 200 सवाल 6 मिनट में सॉल्व कर वर्ल्ड चैंपियन बना नितिन, अब हो रही खूब बाहवाही
सागर के एक लड़के ने दुबई जाकर इतिहास रच दिया. नौवीं के छात्र ने मेथ्स के कठिन 200 सवाल महज 6 मिनिट में हल कर वर्ल्ड चैंपियन का खिताब अपने नाम कर भारत का नाम रोशन किया है, 16 वर्षीय नितिन ने मैथलो जीनियस इंटरनेशनल दुबई कंपटीशन में हिस्सा लेकर फर्स्ट रैंक हासिल की है, इसके बाद से उसके परिवार में ख़ुशी का माहौल है और ढोल नगाड़ो के साथ घर आने पर स्वागत किया गया, इस कंपटीशन में दुनियाभर के 20 देशों के 800 बच्चे दुबई पहुंचे थे, इसमें इण्डिया से 20 और एमपी से 2 बच्चे थे,
नितिन ने पिछले साल दिल्ली में आयोजित नेशनल कंपटीशन में भी अच्छा परफॉर्म किया था, जिसके चलते इंटरनेशनल कंपटीशन के लिए उनका सलेक्शन हुआ था. हालांकि दुबई जाने के लिए खर्च खुद उठाना था. नितिन के पिता यशपाल पटेल किसानी करते हैं. नितिन के दुबई जाने के लिए उनके दादा केसरी नंदन पटेल आगे आए और उन्होंने अपने पोते की खुशी के लिए पैसों का बंदोबस्त किया.
बताते चलें कि नितिन पटेल ने पिछले इस तरह के प्रश्नों को हल करने के लिए लिटिल फ्लावर अकादमी को जॉइन किया था और दुबई में होने वाले कंपटीशन के लिए तीन महीने से तैयारी कर रहे थे. नितिन ने अकादमी के संचालक सहजल इरफान से प्रशिक्षण लिया. उन्होंने नितिन को इस मुकाबले के लिए जमकर तैयारी कराई. सहजल इरफान को भी बेस्ट फास्टेस्ट टीचर का अवॉर्ड मिला है. उन्होंने कहा कि नितिन का दुबई में कंपटीशन जीतना सागर के लिए बहुत बड़ी बात है और बहुत गर्व की बात है.