लोहे का पुल क्षेत्र में युवक के साथ हो गई बड़ी अनहोनी ,CCTV में घ-ट-ना कैद, 3 घंटे में आरोपी गिरफ्तार
एमपी के उज्जैन के महाकाल थाना क्षेत्र में शनिवार रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोहे के पुल इलाके में एक युवक की चाकूबाजी में जान चली गई। मृतक की पहचान कसाईवाड़ा निवासी मोहिन के रूप में हुई है। पुलिस ने इस मामले में तेजी दिखाते हुए महज 3 घंटे में आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल पूरा मामला लोहे का पुल उज्जैन में शनिवार रात करीब 9 बजे, जूते-चप्पल की दुकान चलाने वाले मोहिन पिता नादिन (27 वर्ष) पर धारदार हथियार से जानलेवा हमला हुआ। मोहिन को छाती में गहरा घाव लगा, जिससे फेफड़े तक चाकू की चोट पहुंच गई। अधिक खून बह जाने के कारण उसकी अस्पताल पहुंचने से पहले ही जान चली गई। मोहिन दो मासूम बच्चों का पिता था, और उसका परिवार इस घटना से गहरे सदमे में है।
घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि आरोपी अद्दा उर्फ फुरकान और मोहिन के बीच पहले कहासुनी हुई, फिर आरोपी ने चाकू से हमला कर दिया। महाकाल थाना पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 3 टीमें गठित कीं और सिर्फ तीन घंटे में आरोपी को चिंतामण रोड से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी शादी-विवाह में घोड़ी सजाने का काम करता है, और मृतक मोहिन से उसका पुराना विवाद चल रहा था, जो इस मर्डर कांड में तब्दील हो गया। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ कर रही है और मर्डर में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी की कार्रवाई जारी है। अधिकारी जल्द ही मामले के पूरे खुलासे की बात कह रहे हैं।