Sagar- माल गोदाम के पास ट्रेन के डिब्बे से उठी लपटें, फिर धूं धूं कर जला | sagar tv news |
सागर जिले के बीना मालगोदाम के पास उस समय हड़कंप मच गया जब अचानक एक एक स्लीपर बोगी में आग लग गई, और उससे ऊँची ऊँची आग की लपटे निकलने लगी, आग की सूचना मिलते ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है यह स्लीपर कोच बोगी करीब चार साल से यही पर खड़ी हुई है,
जानकारी के अनुसार बीना के झांसी रेलवे फाटक के पास स्थित मालगोदम के पास करीब चार साल से एक यात्री स्लीपर कोच खड़ा हुआ है। जिसमें अज्ञात कारण से आग लग गई। आग की सूचना लगते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गए और आग बुझाने का प्रयास करने लगे लेकिन आग बढ़ती ही जा रही थी। इसकी जानकारी लोगों ने नगर पालिका दमकल को दी। सूचना मिलते ही रेलवे के कर्मचारी ओर दमकल मौके पर पहुंची।
दमकल की मदद से आग पर काबू पाया गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि भले ही नगर पालिका की दमकल मौके पर पहुंची हो लेकिन दमकलकर्मी प्रशिक्षित न होने की वजह से आग बुझाने में परेशानी हुई है। दमकल कर्मियों को प्रशिक्षण देना चाहिए ताकि आग जैसी घटनाओं को समय पर पहुंचकर रोका जा सके।