कटनी -दतिया के SP के साथ चंबल रेंज के IG और DIG पर CM मोहन यादव का एक्शन, सभी हटाए गए
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने पुलिस विभाग में बड़ी कार्रवाई करते हुए चार सीनियर अफसरों को हटा दिया है। इस फैसले के बाद कटनी और दतिया जिलों में हड़कंप मच गया है। क्योकि हटाए गए अधिकारियों में कटनी और दतिया के एसपी के साथ चंबल रेंज के आईजी सुशांत सक्सेना और डीआईजी कुमार सौरभ शामिल हैं।
बताया जा रहा है कि दतिया एयरपोर्ट के लोकार्पण कार्यक्रम के दौरान इन अधिकारियों के बीच आपसी तालमेल की कमी साफ नजर आई। मंच पर ही बीजेपी कार्यकर्ताओं और जनता के सामने अफसरों में मतभेद दिखे, जिससे कार्यक्रम की व्यवस्था पर सवाल उठे। यह बात मुख्यमंत्री तक पहुंची, जिसके बाद उन्होंने तुरंत कार्रवाई का फैसला लिया।
सीएम मोहन यादव ने इस कार्रवाई की जानकारी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर दी। उन्होंने लिखा कि इन अफसरों का बर्ताव लोकसेवा की मर्यादा के खिलाफ था, इसलिए उन्हें तत्काल हटाया गया है।
इस कार्रवाई पर बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने सीएम को धन्यवाद देते हुए कहा कि लोकसेवा के आदर्शों का उल्लंघन किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने सीएम से चर्चा के बाद यह कार्रवाई जल्द करने की मांग की थी। वहीं पुलिस महकमे में इस फैसले के बाद खलबली मच गई है।