MP तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा, पत्नी SDOP ख्याति मिश्रा और आईपीएस अभिजीत रंजन के बीच का विवाद फिर सुर्खियों में
मध्यप्रदेश के प्रशासनिक हलकों में तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा, उनकी पत्नी SDOP ख्याति मिश्रा और पूर्व कटनी एसपी अभिजीत रंजन के बीच का विवाद एक बार फिर सुर्खियों में है। विवाद इतना गंभीर हो गया है कि अब आरोप-प्रत्यारोप की जंग में घरेलू हिंसा, मानसिक प्रताड़ना और साजिश तक की बातें सामने आ रही हैं। शनिवार रात को एक घटनाक्रम में तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा ने कोतवाली पुलिस पर उनकी मां, चाची और सास-ससुर के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। उनका दावा है कि यह सब पूर्व एसपी रहे अभिजीत रंजन के इशारे पर हुआ।
शैलेंद्र शर्मा का कहना है कि एसडीओपी ख्याति मिश्रा पूरी तरह से अभिजीत रंजन के प्रभाव में हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि अब ख्याति वही बोलती है जो अभिजीत रंजन कहता है। जुबान ख्याति की होती है, लेकिन शब्द रंजन के होते हैं। उन्होंने यह भी दावा किया कि रंजन ने उनके पारिवारिक जीवन में दखल दिया है और इसके पीछे गहरी साजिश रची गई है।
दूसरी ओर, SDOP ख्याति मिश्रा ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि "वह मुझे नौकरी छुड़वाकर अपनी दासी बनाकर रखना चाहता है। हमेशा धमकी देता है कि बर्खास्त करवा दूंगा। ख्याति ने बताया कि वह 2014 में शैलेंद्र से शादी के बंधन में बंधी थीं, और 2016 में दोनों का मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग से चयन हुआ था। तब से लेकर आज तक उनके मुताबिक रोज मानसिक और शारीरिक प्रताड़ना की घटनाएं होती रही हैं। उन्होंने यह भी कहा कि "अगर मैं आवाज उठाती हूं तो गोली मारने की धमकी मिलती है।
ख्याति मिश्रा ने अपने पति पर यह भी आरोप लगाया कि वह खुद किसी अवैध संबंध में है और अक्सर अपने कार्यस्थल से गायब रहता है। उन्होंने यह सवाल भी उठाया कि इस बात की जांच होनी चाहिए कि शैलेंद्र ऑफिस क्यों नहीं जाता। उनका कहना है कि उनके ससुराल और मायके दोनों ही पक्षों को उनका DSP बनना पसंद नहीं आया और वे चाहते हैं कि वह नौकरी छोड़ दें।
ख्याति मिश्रा ने यह भी आरोप लगाया कि उनका बेटा उनसे छीन लिया गया है और डेढ़ महीने से उसे देखने तक नहीं दिया गया। उन्होंने कहा, पति को अहंकार है कि वह मुझे झुकाकर रखे। इसलिए ये सब कंट्रोवर्सी खड़ी की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों से भी कई बार शिकायत की, लेकिन अब यह मामला मीडिया ट्रायल बन गया है।
इस पूरे विवाद पर तहसीलदार शैलेंद्र शर्मा का कहना है कि पत्नी द्वारा लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं और यह सब अभिजीत रंजन के इशारे पर हो रहा है। उन्होंने आरोप लगाया कि एक सोची-समझी साजिश के तहत उन्हें फंसाने की कोशिश की गई। उन्होंने कहा, अगर मेरे ऊपर कट्टा रखवाकर केस दर्ज करवाना चाहते थे, लेकिन सफल नहीं हो पाए।
शर्मा ने यह भी कहा कि वह तलाक नहीं देना चाहते क्योंकि वह परिवार बचाने की लड़ाई लड़ रहे हैं। उनका आरोप है कि पत्नी का मानसिक संतुलन ठीक नहीं है और वह रंजन के इशारों पर काम कर रही है। उन्होंने डीजीपी को धमकी भरी बातचीत की रिकॉर्डिंग भी सौंपी है। उनका कहना है कि यदि न्याय नहीं मिला तो परिवार सहित जान देने को मजबूर होंगे।
जैसे ही मामला सार्वजनिक हुआ, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने त्वरित कार्रवाई करते हुए अभिजीत रंजन को कटनी एसपी के पद से हटाकर भोपाल पुलिस मुख्यालय में एआईजी पद पर अटैच कर दिया।
इधर, अभिजीत रंजन ने सभी आरोपों को सिरे से खारिज करते हुए कहा कि यह मामला पति-पत्नी का आपसी विवाद है और उनका इससे कोई लेना-देना नहीं है। रंजन का कहना है कि ख्याति अपने घर में पैकिंग कर रही थी, उसी दौरान शैलेंद्र वहां पहुंचा और उसने मारपीट की। इस पर पुलिस को बुलाना पड़ा और कोतवाली थाने में आवेदन भी दिया गया।
फिलहाल यह मामला सिर्फ पारिवारिक विवाद नहीं रह गया है, बल्कि एक हाई-प्रोफाइल प्रशासनिक संकट बन चुका है। दोनों पक्षों के आरोप बेहद गंभीर हैं और अब पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग उठ रही है।