शादी के मंडप से भाग गया दूल्हा ! दुल्हन करती रही इंतजार, देखिए ये दूल्हे की फ़िल्मी कहानी
एक अजीब और चौंकाने वाली घटना सामने आई एक दूल्हा शादी के दिन ही भाग गया एकतरफ शादी मंडप की रस्मे चल रही थी दुल्हन बारात और दूल्हे का इंतजार कर रही थी वही दूसरी तरफ दूल्हा कही भाग गया। इसके बाद जब दूल्हा वापस आया तो उसने एक फ़िल्मी कहानी बनाई जिसके बाद सबके होश उड़ गए। आइये बताते है पूरा मामला क्या है
दरअसल बिहार के भागलपुर की रहने वाली दीपा और मधेपुरा के चौसा के रहने वाले सानू की मुलाकात 2021 में फेसबुक पर हुई थी। पहले चैटिंग हुई, फिर धीरे-धीरे दोस्ती प्यार में बदल गई। जब घरवालों को इस रिश्ते के बारे में पता चला, तो उन्होंने सहमति दे दी और शादी की तारीख 1 जून 2025 तय कर दी गई।
शादी की सभी तैयारियां पूरी थीं, मंडप सज चुका था, बैंड-बाजा, टेंट और खाने की व्यवस्था हो चुकी थी। रिश्तेदार और गांववाले शादी में शामिल हो चुके थे। मेहमानों ने खाना भी खा लिया था, अब सिर्फ बारात का इंतजार था। लेकिन देर रात तक न तो बारात आई और न ही दूल्हा।
"दूल्हे के लिए फोन करना शुरू किया, लेकिन उसका मोबाइल बंद था। कई घंटे तक उसका कोई अता-पता नहीं चला।काफी देर बाद उसका फोन ऑन हुआ और उसने कहा कि उसका अपहरण हो गया था। यह सुनकर सब हैरान रह गए। लेकिन किसी ने इस बात को गंभीरता से नहीं लिया।
सुबह करीब 8 बजे सानू अपने घर लौटा, लेकिन गांव वालों ने उसे तुरंत घेर लिया। कड़े सवाल पूछे गए, तो उसने माफी मांगते हुए कहा, "मुझसे गलती हो गई, आगे से ऐसा नहीं होगा।" दूल्हे के माता-पिता को बुलाया जाएगा और मंदिर में समाज के सामने शादी कराई जाएगी ताकि ताकि लड़की की इज्जत बनी रहे।