भोपाल में राहुल गांधी बोले जा रहे थे... फिर अचानक किया माइक बंद! आखिर क्यों ? | sagar tv news |
भोपाल दौरे में राहुल गांधी सिर्फ 6 घंटे रहे, लेकिन कांग्रेस में नई जान फूंक गए। भोपाल में कांग्रेस मुख्यालय में बैठक के दौरान एक वक़्त ऐसा आया जब बोलते बोलते अचानक राहुल ने माइक बंद कर दिया -
दरसअल राहुल विधायकों से वन-टू-वन बातचीत पार्टी की कमजोरियों पर खुलकर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान सेमरिया के विधायक अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से पूछा कि उन्हें मध्य प्रदेश में ऐसा कोई नेता नहीं दिखाई देता, जिसके भरोसे चुनाव जीता जा सके। इस सवाल पर उन्होंने बिना रुके जवाब दिया — आपको नेता नहीं दिखते, मुझे दस दिखते हैं जो सरकार बना सकते हैं।
इसी बीच अचानक राहुल ने माइक बंद किया और साफ संदेश दिया — जिम्मेदारी तभी मिलेगी जब उसमें 440 वोल्ट का करंट हो। उन्होंने जिला अध्यक्षों को और ताकतवर बनाने की बात कही, ताकि ज़मीनी स्तर पर कांग्रेस फिर खड़ी हो सके।
उन्होंने माना कि गुटबाजी, सोशल मीडिया तक सीमित राजनीति और कमजोर बूथ मैनेजमेंट कांग्रेस की बड़ी कमज़ोरियां हैं। अब देखना है, क्या ये नसीहतें हकीकत में बदलेंगी?