बारिश में जर्जर दीवार ढही, ऑटो चकनाचूर, प्रशासन की लापरवाही उजागर | sagar tv news |
एमपी के सागर संभाग के दमोह जिले से एक बार फिर जिला प्रशासन और नगर पालिका की लापरवाही उजागर हुई है। बुधवार शाम हुई बारिश के दौरान टाउन हॉल परिसर में खड़ी एक ऑटो रिक्शा पर जर्जर दीवार गिरने से वाहन चकनाचूर हो गया। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर प्रशासन की गंभीरता पर सवाल खड़े कर दिए हैं। घटना दमोह के पुराने नगर पालिका परिसर की है। बुधवार शाम तेज बारिश के चलते एक जर्जर दीवार अचानक भरभराकर गिर पड़ी, जिसकी चपेट में वहां खड़ी एक ऑटो आ गई। हादसा इतना जोरदार था कि ऑटो पूरी तरह से चकनाचूर हो गई।
वहीं मौके पर खड़े लोग बाल-बाल बचे, जो समय रहते इधर-उधर भाग गए। यह मामला केवल एक ऑटो तक सीमित नहीं, बल्कि प्रशासन की अनदेखी और लापरवाही की बड़ी मिसाल है। दो दिन पहले ही कलेक्टर द्वारा जर्जर भवनों और दीवारों को डिस्मेंटल करने के निर्देश दिए गए थे। बावजूद इसके, यह दीवार समय रहते नहीं हटाई गई। हर साल बारिश आते ही ऐसे हादसे दोहराए जाते हैं, लेकिन प्रशासन और नगर पालिका आंख मूंदे रहते हैं। घटना की जानकारी लगते ही नायब तहसीलदार रघुनंदन चतुर्वेदी मौके पर पहुंचे, लेकिन बड़ा सवाल ये है कि क्या कार्रवाई घटना के पहले होती तो नुकसान रोका जा सकता था?