शिवपुरी हादसा :एक्सीडेंट का लाइव CCTV | ट्रक ड्राइवर पुलिस हिरासत में | MP Shivpuri Road Accident CCTV
बीते दो दिन पहले एमपी के शिवपुरी में एक हादसा हुआ था जिसमे नशे में धुत एक ट्रक ड्राइवर ने युवक को कुचला दिया था। हादसा इतना भयावह था कि स्कूटी सवार अंकित गुप्ता की मौत हो गई। अंकित अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। अब इस घटना का CCTV सामने आया है। यह पूरी घटना शिवपुरी के कोलारस कस्बे में एक्सिस बैंक के पास की है।
सीसीटीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि किस तरह ट्रक तेज रफ्तार में स्कूटी को टक्कर मारता है और अंकित गुप्ता को करीब 15 फीट तक घसीटते हुए ले जाता है। इतना ही नहीं, ट्रक ने एक ठेले को भी रौंद दिया, जो सीधे दुकानदार पर जा गिरा।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक कि ट्रक ड्राइवर नशे में था और इससे पहले एक आइसक्रीम ठेले और बाइक को भी टक्कर मार चुका था। गनीमत रही उन दोनों घटनाओं में लोग बाल-बाल बच गए थे। पुलिस ने ट्रक जप्त कर ड्राइवर को हिरासत में ले लिया है।