बारात देखने निकलीं 4 लड़कियाँ अचानक लापता,मुंबई जाने वाली ट्रेन में मिली, बातें सुन उड़े पुलिस के होश
मध्यप्रदेश के रीवा जिले से चार लड़कियां बारात देखने के नाम पर घर से निकलीं। पूरे दिन इंतजार के बाद जब वे देर रात तक घर नहीं लौटीं, तो परिजनों ने थाने में सूचना दी। मामला गंभीर देखते हुए पुलिस ने तुरंत कार्रवाई शुरू की। आसपास के इलाकों में तलाश के साथ ही रेलवे स्टेशनों के सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके आधार पर पता चला कि चारों लड़कियां हावड़ा-मुंबई मेल से मुंबई की ओर रवाना हो चुकी थीं।
पुलिस ने ट्रेन की लोकेशन ट्रैक करते हुए गाडरवारा रेलवे स्टेशन पर जीआरपी को अलर्ट किया, रात करीब 9:45 बजे जब ट्रेन गाडरवारा स्टेशन पर पहुंची, तो जीआरपी ने जनरल कोच से चारों किशोरियों को सकुशल बरामद कर लिया। थोड़ी देर में सेमरिया थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और चारों को अपने कब्जे में ले लिया। पूछताछ में लड़कियों ने बताया कि वे मुंबई जाकर फिल्मों में काम करने का सपना लेकर निकली थीं। पुलिस ने चारों को परिजनों के सुपुर्द कर भविष्य में ऐसे कदम न उठाने की समझाइश दी। ।