Sagar-मानसून आने से पहले किसानों को सताई DAP यूरिया की चिंता, केंद्रों पर लगी लंबी लाइन
प्री मानसून की एक्टिविटी शुरू होने की वजह से किसान खेती की तैयारी में जुट गए है, बुवाई करने के लिए उन्हें डीएपी और यूरिया की जरूरत है. लेकिन खाद्य वितरण केंद्रों पर काफी भीड़ देखी जा रही है. क्योंकि करीब एक महीने बाद डीएपी पहुंचा है सागर के जैसीनगर में स्थित कृषि उपज मंडी में गुरुवार को किसानों की लंबी-लंबी लाइन में नजर आये, और अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे
डीएपी खाद आने की सूचना मिलते ही किसान खाद लेने के लिए बड़ी संख्या में पहुंच गए। ग्राम वांसा से खाद लेने आए जनपद सदस्य प्रणव कुर्मी ने बताया डीएपी खाद की कमी बनी हुई है, खरीफ फसल को किसानों को खाद की जरूरत है लेकिन गोदाम में एक माह बाद खाद आई जिससे किसानों की लाईने लगी हुई है। उन्होंने बताया कि क्षेत्र की सोसाइटी में खाद नहीं आ रहा जिससे सभी किसान कृषि मंडी प्रांगण पहुंच रहे हैं साथी उन्होंने प्रशासन से सोसाइटियों के माध्यम से खाद उपलब्ध कराने की मांग की है ताकि किसानों को जल्द से जल्द खाद उपलब्ध हो सके।
जानकारी के मुताबिक जैसीनगर तहसील क्षेत्र में कृषि मंडी स्थित डबल लॉक गोदाम से खाद का वितरण किया जा रहा है। सोसाइटी में अब तक वितरण शुरू नहीं हुआ जिससे सभी किसान बड़ी संख्या में डबल लॉक गोदाम पहुंच रहे है।
हालांकि जैसीनगर डबल लाक गोदाम में फिलहाल 90 टन डीएपी खाद पहुंची है जल्द ही और खाद आने बात अधिकारियों द्वारा कही जा रही है