इंदौर कपल केस में नया खुलासा: सोनम-राजा के साथ थे तीन अनजान पर्यटक, 16 दिन बाद भी सोनम लापता!
इंदौर कपल मामले में मेघालय में 23 मई से लापता इंदौर की सोनम रघुवंशी का 16 दिन बाद शनिवार को भी कोई पता नहीं चला सका है। लेकिन जांच में कई चौकाने वाली चीज़े सामने आई है एक गाइड ने पुलिस को जानकारी दी है की राजा-सोनम के साथ 3 और पर्यटक थे, सभी हिंदी में बात कर रहे थे। मिली जानकारी के मुताबिक गाइड का नाम अल्बर्ट पैड है उसने बताया राजा और सोनम को तीन अन्य पर्यटकों के साथ 23 मई सुबह 10 बजे नोंग्रियात से मावलाखियात के बीच गए थे। तीनों पर्यटक राजा के साथ आगे चल रहे थे, जबकि सोनम पीछे थी।
वे सभी हिंदी में बात कर रहे थे। मैं केवल खासी और अंग्रेजी ही जानता हूं। इसलिए मैं समझ नहीं पाया कि वे क्या बोल रहे थे। उन्होंने शिपारा होमस्टे में रात बिताई और अगले दिन बिना गाइड के ही लौट आए।अल्बर्ट ने कहा कि वह इंदौर के दंपती को पहचानते हैं, क्योंकि उन्होंने एक दिन पहले उन्हें नोंग्रियात तक चढ़ने के लिए अपनी सेवाएं देने की पेशकश की थी लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। उन्होंने दूसरे गाइड वानसाई को की सेवाएं ली थीं। फ़िलहाल एनडीआरएफ, वेस्ट जैंतिया हिल्स के पर्वतारोहियों, एनईएसएसी ड्रोन यूनिट और स्थानीय गाइडों की टीमों ने सर्चिंग जारी है ।
वही जिस होटल के CCTV फुटेज सामने आए, वहा से जो जानकारी सामने आई वो भी चौकाने वाली है सोनम और राजा उस होटल में नहीं रुके थे मैनेजर का कहना कि सिर्फ बैग रखकर चले गए थे दोनों, 5 दिन तक दोनों का लगेज होटल में रखा था। वही सोनम के पिता का आरोपी- शिलांग में सभी की मिली भगत से केस को घुमाया जा रहा है