Sagar- घर के बाहर बाईक रखने वाले सावधान, दिनदहाड़े हो रही गायब, पुलिस ने नहीं लिखी FIR
सागर शहर में चोरों का आतंक बढ़ता जा रहा हैं, खासकर इन चोरों की नजरे बाइक स्कूटी और महंगी गाड़ियों पर है जो पलक झपकते ही इनको उड़ा ले जाते हैं और पुलिस हाथ पैर हाथ धरे बैठे हुए हैं सागर के कोतवाली थाना क्षेत्र से ऐसा ही एक मामला सामने आया जहां 30 सेकंड के अंदर एक चोर पैशन प्रो बाइक को लेकर गायब हो गया, और पुलिस ने 12 घंटे बाद भी रिपोर्ट नहीं लिखी है जिससे आप उसकी सजगता का अंदाजा लगा सकते हैं
मिली जानकारी के अनुसार कपड़े के व्यापारी आदित्य कुमार जैन बाहुबली कॉलोनी में जैन मंदिर के पीछे रहते हैं रोजाना की तरह यह दूध लेकर आए और बाइक को अपने घर के सामने रख दिया और पूजा करने चले गए और जब दो-तीन घंटे बाद लौटे उनकी बाइक उस स्थान से गायब थी, उन्होंने आसपास तलाश किया लेकिन कुछ नहीं मिला सामने स्कूल के कैमरे चेक किया तो उसमें एक भगवा रंग की तोलिया डालें युवक दिखाई दिया जिसने आसपास पहले रेकी की, फिर गाड़ी पर बैठा अपने जेब से एक चाबी निकाली, जिसे बाइक में लगाया और स्टार्ट किया जैसे ही बाइक स्टार्ट हुई तो उसने गाड़ी के पर पड़ी भगवान को नमस्कार किया और ले गया यह पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है
सागर में लगातार इस तरह चोरी की घटनाएं सामने आ रही है ऐसे में वाहन चालक सावधान रहें और अपनी स्कूटी बाइक को सुरक्षित रखें और उनके प्रति सतर्क रहें ताकि आप इस तरह की घटनाओं का शिकार होने से बच सके