सागर-बीना मार्ग पर पर अज्ञात वाहन और दो बाइक आई आमने सामने और फिर 2 की मौत, 1 घायल
सागर जिले के मोतीनगर थाना क्षेत्र में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। सागर-बीना मार्ग पर ग्राम बेरखेड़ी सुवंश के पास अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल को टक्कर मारकर भाग निकला। इस हादसे में दो लोगों की दर्दनाक जान चली गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुआ है। जानकारी के मुताबिक, सागर-बीना मार्ग पर मंगलवार सुबह 6 बजे बेरखेड़ी सुवंश गांव के पास अज्ञात वाहन ने दो मोटरसाइकिल सवारों को टक्कर मार दी।
इस हादसे में गढ़ाकोटा निवासी सेवकराम की मौके पर ही दर्दनाक जान चली गई, जबकि राजेंद्र पटेल की मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई। हादसे में दूसरी मोटरसाइकिल पर सवार सागर निवासी अजय लारिया का अस्पताल में इलाज किया जा रहा है, जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है।
सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच पड़ताल की गई। पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम करा कर परिजनों को सौंप दिए हैं और अज्ञात वाहन की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अज्ञात वाहन चालक को पकड़ लिया जाएगा और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
हादसे की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। वे तुरंत घटनास्थल और अस्पताल पहुंचे, जहां वे अपने परिजनों के इलाज और शवों को देखकर बिलख रहे हैं। परिजनों ने प्रशासन से मांग की है कि अज्ञात वाहन चालक को जल्द से जल्द पकड़कर सख्त कार्रवाई की जाए।