94 लाख की शराब पर चली बुल्डोजर, पुलिस और आबकारी विभाग की कार्रवाई से देशी और विदेशी शराब नष्ट
ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास पुलिस, प्रशासनिक और आबकारी अधिकारियों की मौजूदगी में 94 लाख रुपये कीमत की 8000 लीटर देशी और विदेशी मदिरा जेसीबी मशीन की मदद से नष्ट की गई। यह कार्रवाई जिलेभर में 2015 से अब तक विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी प्रकरणों के तहत जप्त मदिरा के निस्तीकरण के लिए की गई। दरअसल, एमपी के बुरहानपुर जिले में आबकारी विभाग ने उन मदिराओं को नष्ट करने का निर्णय लिया था, जिनके न्यायालय प्रकरण पूरे हो चुके हैं और जिनका अब कोई उपयोग नहीं है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। जिला आबकारी अधिकारी पार्थ सारथी शर्मा ने बताया कि यह कार्रवाई पूरी तरह से विधिवत की गई है।
इस कार्रवाई में 8000 लीटर देशी और विदेशी मदिरा नष्ट की गई, जिसकी कीमत लगभग 94 लाख रुपये है। यह मदिरा विभिन्न पुलिस थानों में आबकारी प्रकरणों के तहत जप्त की गई थी। आबकारी विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में मदिरा की तस्करी को रोकने के लिए की गई है। इस कार्रवाई के दौरान पुलिस और आबकारी विभाग के अधिकारी मौजूद थे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से की गई है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना नहीं हुई है।
आबकारी विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई नियमित अंतराल पर की जाती है ताकि जप्त मदिरा का दुरुपयोग न हो सके। बुरहानपुर जिले में 94 लाख रुपये कीमत की 8000 लीटर देशी और विदेशी मदिरा नष्ट की गई। यह कार्रवाई पुलिस और आबकारी विभाग की मौजूदगी में की गई। आबकारी विभाग ने बताया कि यह कार्रवाई भविष्य में मदिरा की तस्करी को रोकने के लिए की गई है।