Sagar-MNC में लाखों का पैकेज छोड़ नेवी में सब लेफ्टिनेंट बनी सागर की इशिता | sagar tv news |
देशभक्ति का जज्बा ही ऐसा होता है कि युवा बड़े से बड़े ऑफर को ठुकार कर सेना में जाना पसंद करते हैं. सागर की इशिता शर्मा ने भी मजबूत इरादे और कठिन मेहनत के दम पर भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट पद पर कमीशन हासिल किया है. खास बात ये है कि इशिता ने इलेक्ट्रानिक्स और टैलीकम्युनिकेशन में बीटेक किया. मल्टीनेशनल आईटी कंपनी टीसीएस में मुंबई में जॉब भी कर रही थी, लेकिन हमेशा सेना के माहौल में पली बढ़ी इशिता के मन में सेना में सेवाएं देने का सपना था और ये उन्होंने साकार कर दिखाया.
इशिता शर्मा ने जबलपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से इलेक्ट्रानिक्स और टेलीकम्युनिकेश में बीटेक करने के बाद मल्टीनेशनल आईटी कंपनी में मुंबई जैसे शहर में नौकरी हासिल कर ली. लेकिन इशिता का मन आईटी कंपनी की नौकरी में नहीं लगा और उन्होंने सेना में कमीशन पाने के लिए एसएसबी की तैयारी जारी रखी. साल 2024 में इशिता का सपना साकार हुआ और एसएसबी में सिलेक्शन के बाद केरल के कुन्नुर जिले एझीमाला में स्थित इंडियन नेवल अकादमी में सब लेफ्टिनेंट पद पर चयनित हुईं. 31 मई 2025 को इशिता के लिए यादगार दिन बन गया, जब पासिंग आउट परेड के बाद भारतीय नौ सेना में सब लेफ्टिनेंट बन गईं.
इशिता के पिता दीपक शर्मा का मिलेट्री इंजीनियरिंग सर्विस की नौकरी के कारण ट्रांसफर होता रहता था. ऐसे में इशिता ने हायर सेकेंडरी तक पढ़ाई दादा आरएस शर्मा और दादी सुशीला शर्मा के साथ रहकर सागर में पूरी की. दादा-दादी के लिए इस दिन का बेसब्री से इंतजार था, जब वे अपनी प्यारी पोती को इंडियन नेवी की यूनिफार्म में देखें और आखिरकार 31 मई को पासिंग आउट परेड के बाद उनका सीना गर्व से चौड़ा हो गया, जब अपनी पोती को उन्होंने इंडियन नेवी के सब लेफ्टिनेंट की यूनिफार्म में देखा.