कहते है प्यार न उम्र देखता है न मजहब लेकिन आज का प्यार थोड़ा अलग है इसमें पहले प्यार होता है , लोग लिव इन में रहने लगते है और जब शादी की बात आती है तब शुरू होता है असली खेल। ये हम इसलिए कह रहे है क्योकि एक युवती ने अपने प्रेमी पर धोखा देकर प्यार के जाल में फंसाने, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव डालने और धमकी देने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि युवक ने खुद को हिंदू बताकर पहले दोस्ती की, फिर लिव-इन में साथ रहा। जब शादी की बात आई, तो उसने इस्लाम कबूल करने और हाथ का ओम टैटू हटवाने की शर्त रख डाली । ये मामला यूपी के कानपुर का है।
युवती के मुताबिक, आरोपी युवक का असली नाम सरताज सिद्दीकी है, लेकिन उसने खुद को का नाम सोनू बता कर एक साल पहले फोन कर दोस्ती की पहल की और प्रेम प्रस्ताव दिया। शुरू में युवती ने मना किया, लेकिन बार-बार कॉन्टेक्ट करने और शादी का वादा करने पर वह झांसे में आ गई।
युवती ने बताया कि सरताज ने उसे घर छोड़ने पर मजबूर किया और नवाबगंज इलाके में किराए पर कमरा लेकर उसके साथ रहने लगा। लगभग 10 महीने तक दोनों लिव-इन में रहे। इस दौरान सरताज ने युवती की निजी तस्वीरें और वीडियो भी बना लिए। जब युवती ने शादी के लिए जोर दिया, तो सरताज ने कहा कि वह तभी निकाह करेगा जब वह ओम टैटू हटवाकर इस्लाम धर्म अपनाएगी। मना करने पर उसने मारपीट की और धमकी दी कि वीडियो वायरल कर देगा।
पीड़िता ने आरोप लगाया कि 31 अप्रैल, 2025 को सरताज ने शादी के नाम पर उसे कमरे में बुलाया और वहां उसके साथ जबरदस्ती की। इस घटना का वीडियो भी बनाया गया। डर के कारण युवती ने पुलिस से मदद मांगी और अब लगातार न्याय की गुहार लगा रही है।
बुधवार को वह पुलिस कमिश्नर ऑफिस पहुंची, जहां एडीसीपी सेंट्रल योगेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही एफआईआर दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच में जुटी है और आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।






सागर टीवी न्यूज़ से सबसे पहले न्यूज़ लेने के लिए अभी अपना ईमेल डालें और सब्सक्राइब करें
Sagar TV News.