SAGAR: गढ़ाकोटा में ससुर के साथ बाइक से जा रही थी बहू, दमोह जाते समय कंटेनर से टकराई
मध्यप्रदेश के सागर जिले के गढ़ाकोटा क्षेत्र में शनिवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। यह हादसा लगभग सुबह 11 बजे उस समय हुआ जब एक बहू अपने ससुर के साथ इलाज के लिए दमोह जा रही थी। रहली से निकलकर दोनों गढ़ाकोटा के बिंदी तिराहा के पास पहुंचे ही थे कि तभी एक तेज़ रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि महिला की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि उसके ससुर गंभीर रूप से घायल हो गए।
घटना की जानकारी मिलते ही डायल 100 और गढ़ाकोटा पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। दोनों घायलों को तत्काल गढ़ाकोटा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया, जबकि घायल ससुर का इलाज जारी है।
गढ़ाकोटा थाना प्रभारी रजनीकांत दुबे ने बताया कि फिलहाल कंटेनर को जब्त कर लिया गया है और ड्राइवर की तलाश की जा रही है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।