Sagar- अचानक बदला मौसम तेज हवाओ के साथ बारिश, जानें कब से खत्म होगा गर्मी का दौर
सागर में शनिवार दोपहर तेज हवा और गरज-चमक के साथ तेज बारिश हुई। एक सप्ताह की भीषण गर्मी के बाद मौसम में बदलाव आया। जिससे कुछ समय के लिए लोगो को गर्मी से राहत मिली लेकिन इसके बाद उमस भरी गर्मी ने बैचेनी बढ़ा दी है, इधर मौसम विभाग का मानना है की अगले दो से तीन दिन और ऐसे ही गर्मी रहेगी क्योंकि मानसून अभी एमपी में प्रवेश नहीं कर पाया है, शनिवार की बात करे तो सुबह 7 बजे से ही चुभन वाली गर्मी सता रही थी, लेकिन दोपहर 12:30 बजे आंधी तूफ़ान के साथ तेज हवाएं आसमान में काले घने बादल छाए और हवाओं के साथ बारिश शुरू हो गई। शहर का अधिकतम तापमान 40 डिग्री दर्ज किया गए है,
सागर मौसम विज्ञान केंद्र के प्रभारी वैज्ञानिक विवेक छलोत्रे ने बताया सागर में पिछले 30 सालो से एवरेज 21 जून के आसपास एंट्री हो रही है लेकिन अभी मानसून की गतिविधि प्रदेश में नहीं होने से तीन चार दिन का समय और लग सकता है जिसके बाद ये एक्टिविटी सागर मे सम्भवतः 18 जून से देखने को मिल सकती है, लेकिन अगले दो दिन गर्मी बनी रहेगी, कहीं कही हवाओ के साथ बूंदा बांदी देखने को मिल सकती है, जिससे उमस भरी गर्मी परेशान