Sagar -ट्रैक्टर पलटा, दो लोग बाल-बाल बचे, नींद की झपकी आने से हुआ हादसा
सागर जिले के खुरई के सुमरेरी गांव के पास एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रैक्टर चालक को नींद की झपकी आने से ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खेत में जाकर पलट गया। गनीमत रही कि ट्रैक्टर ड्राइवर और उसका साथी बाल-बाल बच गए। जानकारी के अनुसार, गढ़ौला जागीर गांव का जगदीश अहिरवार और उसका एक साथी कहीं से प्लाऊ करने के बाद ट्रैक्टर लेकर अपने गांव लौट रहे थे। सुमरेरी गांव के पास ट्रैक्टर ड्राइवर को अचानक से नींद की झपकी आ गई और ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे उतरकर खेत में जाकर पलट गया।
इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर को मामूली चोट आई है, जबकि उसका साथी सुरक्षित है। दोनों बाल-बाल बच गए। घटना के बाद आसपास के लोग मदद करने के लिए पहुंच गए। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ट्रैक्टर की रफ्तार तेज थी और अचानक से ट्रैक्टर पलट गया। अगर ट्रैक्टर की रफ्तार थोड़ी भी अधिक होती तो बड़ा हादसा हो सकता था। खुरई में ट्रैक्टर पलटने से बड़ा हादसा होते-होते टल गया। ट्रैक्टर ड्राइवर और उसका साथी बाल-बाल बच गए। नींद की झपकी आने से हुआ हादसा एक बड़ा सबक है कि वाहन चलाते समय सावधानी और सतर्कता बरतनी चाहिए।