सागर में चला गज़ब का आंधी-तूफान, गरज चमक के साथ बरसे बादल
सागर में मानसून की आहट दिखाई देने लगी है शनिवार को एकाएक हुए मौसम में बदलाव के चलते जिले भर में भयंकर आंधी तूफान देखने को मिला, तेज हवाओं के साथ बादल भी बरस पड़े, शहर के अलावा ग्रामीण इलाकों में भी तेज हवाएं चली इसके बाद बारिश शुरू हो गयी, ये सिलसिला काफी देर तक चलता रहा पहले धूल भरी हवा की वजह से लोग परेशान हुए वहीं बारिश ने कुछ हद तक राहत पहुंचाई,
बारिश इतनी गज़ब की हुई कि जो जहां था वहीं थम गया। हालांकि मानसून की आहट से लोगों ने राहत की सांस भी ली होगी क्योंकि पिछले कुछ दिनों से भीषण गर्मी पड़ रही है आलम ये है कि पारा 45 डिग्री के पार पहुंच गया था, जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। लेकिन अब मानसून की आहट से लोगों ने राहत की सांस ज़रूर ली होगी।