Sagar - महिला सरपंच से बर्बरता, दबंग मांग रहे इस्तीफा, नहीं देने पर की लिए हाल
सागर में कानून व्यवस्था बेलगाम होती जा रही है ताजा मामला नरयावली विधानसभा क्षेत्र से सामने आया, जहां दबंगों ने महिला सरपंच के साथ सरेआम मारपीट की, बाल पकड़कर घसीटा और गंदी गंदी गालियां दी, आप है कि पूर्व सरपंच महेश विश्वकर्मा वर्तमान सरपंच रश्मि राय सार्वजनिक कार्यक्रम में शामिल होने से नाराज है बताया जा रहा है कि वे पिछले 2 साल से महिला सरपंच और उनके परिवार को परेशान कर रहे हैं और सरपंची से इस्तीफा देने का दबाव बना रहे हैं
सोमवार को ईश्वरवारा ग्राम पंचायत की सरपंच रश्मि राय परिजनों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और उन्होंने न्याय की गुहार लगाई साथ ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है
शिकायत में बताया शनिवार सुबह में खेरमाता मंदिर के यहां अपने बच्चों एवं परिवार की महिलाओं के साथ दाल बाटी बनाने गई थी तभी गांव के पूर्व सरपंच महेश प्रसाद विश्वकर्मा, शैलेन्द्र विश्वकर्मा, कल्लू विश्वकर्मा एवं समीर विश्वकर्मा दो मोटरसाईकिल से वहां पहुंचे जहां पर मेरे साथ मारपीट की मेरे ड्राइवर को भी मारा जिसमे वह घायल हुआ है
मैं थाना नरयावली रिपोर्ट करने पहुंची तो मेरी बमुश्किल से रिपोर्ट लिखी गई, रिपोर्ट करने से आरोपीगण बौखलाए हुए हैं मेरे और मेरे परिवारगणों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है। कल रात्रि दिनांक 15/06/2025 को करीब ढेड बजे के आसपास मेरे मकान की लाईट बंद करके मैन लाईन से घर में घुसकर मारपीट की इसकी सूचना देने में थाना नरयाबली गई तो थाने में मेरी रिपोर्ट दर्ज नहीं की गई
10-10 मिनट कहकर घंटों इंतेजार कराया और पैसों की मांग की पैसा देने से मना करने पर बाद में मना कर दिया । मेरे पति एवं भतीजे ड्रायवर पर उलटा मारपीट का मामला नरयाबली थाना पुलिस ने दर्ज कर दिया, मामले की निष्पक्ष कार्रवाई की जाए