मरीज को थाली की बजाय परोसा जा रहा हाथो में खाना, पानी जैसी दाल और नाम मात्र के चावल और 4 रोटी
सरकारी अस्पताल में मरीजों और उनके परिवारवालों को दिया जाने वाले इस खाने को जरा गौर से देखिये पानी जैसी दाल और नाम मात्र के चावल इतना ही नहीं हद तो इस बात की है इन्हे ये सब कुछ थाली में देने की बजाय हाथो में परोसा जा रहा है। खाना लेने लाइन में लगे मरीजों और उनके अटेंडर्स को 4 रोटी हाथ में दे दी गई उसी पर थोड़े से चावल और पानी जैसी दाल परोस दी जा रही है। इन तस्वीरों में साफ़ दिखाई दे रहा है की किस तरह भष्ट्राचार और लोगो के स्वास्थ से खिलवाड़ किया जा रहा है।
ये तस्वीरें एमपी के गुना के जिला अस्पताल की है। आरोप ये भी है की खाना बांटने वाले कर्मचारी मरीजों और उनके अटेंडरों से बदतमीजी से पेश आते है। जानकरी के मुताबिक अस्पताल प्रबंधन और खास तौर पर किचन प्रभारी की अनदेखी के कारण यह सब हो रहा है.