दो लाख रुपये में की शादी, अपनी सहेलियों संग फरार होने वाली थी लुटेरी दुल्हन...
एमपी के उज्जैन जिले के घट्टिया थाना क्षेत्र के ग्राम बिछड़ोद से लुटेरी दुल्हन माल लेकर फरार होने से पूर्व ग्रामीणों ने पुलिस के हवाले किया। बिछड़ोद के संजय पिता रामदास बैरागी ने 16 जून को इंदौर की भावना मराठे से चिंतामन गणेश में शादी की थी, जिसके एवज में 1 लाख 90 हजार रुपये लिए थे। विगत रात्रि भावना को लेने दो दलाल इंदौर से बिछड़ोद आई और माता की तबियत खराब बताकर ले जाने लगी। जिस पर संजय के परिजनों को शंका हुई और उन्होंने दोनो दलाल और महिला को कमरे में बंद कर दिया। सुबह गांव के सरपंच मुकेश चाँदना व अन्य को सूचना दी। सरपंच ने घट्टिया थाना प्रभारी को सूचना दी,
जिस पर पुलिस टीम ने दुल्हन और दलालों को पुलिस ने सुपुर्द किया। वीडियो में एक दलाल इंदौर से विधायक गोलू शुक्ला को अपना रिश्तेदार बताकर परिजनों को धौंस दे रही है। पूरे मामले की जांच में अब घट्टिया पुलिस जुटी है और जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और दलालों और लुटेरी दुल्हन से पूछताछ कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होंगे और आरोपियों को सजा दिलाई जाएगी। लुटेरी दुल्हन के माल लेकर फरार होने से पहले ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है और जल्द ही इस मामले में और भी खुलासे होने की संभावना है।